26.04.2020
कार्यालय आदेश
CCT परीक्षा के सन्दर्भ में कक्षा VII से X तक के कक्षा अध्यापक कृपया ध्यान दे :-
यह देखने में आया है कि कक्षा अध्यापक अपनी अपनी कक्षाओ में CCT को लेकर भ्रमित करने वाले मेसेज भेज रहे है कृपया ऐसा न करे
आप लोगो को कुछ सामान्य निर्देश दिए जा रहे है कृपया इनका पालन करे-----
कक्षा अध्यापको के लिए सामान्य निर्देश
1. CCT प्रशन पत्र की PDF फाइल आपको 8:30 बजे प्रात: मिल जाएगी
2. 8:50 बजे आप अपनी कक्षा के WHATSAPP ग्रुप में ये मेसेज डालेंगे कि बच्चे पेपर, पेन, पेंसिल, मोबाइल आदि परीक्षा से सम्बंधित आवश्यक सामग्री तैयार कर ले मोबाइल आदि चार्ज रखे तथा इन्टरनेट स्पीड चेक कर ले क्योकि परीक्षा के तुरंत बाद बच्चो को फोटो खींच कर भेजनी है
3. बच्चों को किसी भी प्रकार कि परिजनों से सहायता की मांग एवम् अनुचित साधनों के प्रयोग न करने के लिए निर्देशित कीजिये
4. बच्चे मोबाइल पर इस प्रकार परीक्षा पहली बार दे रहे है अतः अगर वे निर्धारित समय से 10-15 मिनट अधिक लेते है तो उन पर अनावशक रूप से समय पर फोटो भेजने के लिए दवाब न बनाये
5. आप लोग बच्चो को बताये कि यदि प्रशन हल करते समय उन्हें कोई समस्या आती है तो वो आपसे संपर्क कर सकते है अतः इस दौरान आप अपने आपको कही और व्यस्त न करे एवम् अपना मोबाइल चार्ज रखे और इन्टरनेट ON रखे ताकि बच्चे आपसे आसानी से संपर्क कर सके
6. ये निर्देश, पहले भेजे गये निर्देशों के अतिरिक्त है जैसे उपस्तिथि का विवरण भेजना, परीक्षा विभाग को फोटो मेल करना आदि ।
कार्यालय आदेश
CCT परीक्षा के सन्दर्भ में कक्षा VII से X तक के कक्षा अध्यापक कृपया ध्यान दे :-
यह देखने में आया है कि कक्षा अध्यापक अपनी अपनी कक्षाओ में CCT को लेकर भ्रमित करने वाले मेसेज भेज रहे है कृपया ऐसा न करे
आप लोगो को कुछ सामान्य निर्देश दिए जा रहे है कृपया इनका पालन करे-----
कक्षा अध्यापको के लिए सामान्य निर्देश
1. CCT प्रशन पत्र की PDF फाइल आपको 8:30 बजे प्रात: मिल जाएगी
2. 8:50 बजे आप अपनी कक्षा के WHATSAPP ग्रुप में ये मेसेज डालेंगे कि बच्चे पेपर, पेन, पेंसिल, मोबाइल आदि परीक्षा से सम्बंधित आवश्यक सामग्री तैयार कर ले मोबाइल आदि चार्ज रखे तथा इन्टरनेट स्पीड चेक कर ले क्योकि परीक्षा के तुरंत बाद बच्चो को फोटो खींच कर भेजनी है
3. बच्चों को किसी भी प्रकार कि परिजनों से सहायता की मांग एवम् अनुचित साधनों के प्रयोग न करने के लिए निर्देशित कीजिये
4. बच्चे मोबाइल पर इस प्रकार परीक्षा पहली बार दे रहे है अतः अगर वे निर्धारित समय से 10-15 मिनट अधिक लेते है तो उन पर अनावशक रूप से समय पर फोटो भेजने के लिए दवाब न बनाये
5. आप लोग बच्चो को बताये कि यदि प्रशन हल करते समय उन्हें कोई समस्या आती है तो वो आपसे संपर्क कर सकते है अतः इस दौरान आप अपने आपको कही और व्यस्त न करे एवम् अपना मोबाइल चार्ज रखे और इन्टरनेट ON रखे ताकि बच्चे आपसे आसानी से संपर्क कर सके
6. ये निर्देश, पहले भेजे गये निर्देशों के अतिरिक्त है जैसे उपस्तिथि का विवरण भेजना, परीक्षा विभाग को फोटो मेल करना आदि ।
Mam share kar diya
ReplyDeleteMam,
ReplyDeleteTeachers teaching social science are preparing & sending e learning contents for secondary sections
Necessary comments were by given by Principal mam.we all should follow
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete27/04/2020
ReplyDeleteCCT VIII C
1) Total number of students in class - 40
2) Total students participated - 31
3) Total students Eligible for PISA - NIL
4) Total students PISA eligible participated - NIL
27/04/2020
ReplyDeleteCCT IXA
1.Total students = 42
2.Total students participated= 31
3.Total students Eligible for PISA= 7
4.Total students PISA eligible participated= 5