दिनांक 26 अप्रैल 2020
सभी को फिर से नमस्ते ।
आज शनिवार है ।
सभी आगे दी गई बातों को धयान से पढ़े , आप से जो संबंधित हो उसका अनुपालन करे ।
किसी भी कक्षा मैं कल syllabus से संबंधित कोई काम न दिया जाए ।
प्राथमिक विभाग मैं कक्षा अघ्यापक कोई दो leisure time activity सभी subject teachers और HM से सलाह /परामर्श कर डालेंगे ।
कक्षा VI से X तक मैं कोई एक एक एक्टिविटी शुचि और कपूर मैडम अपने विषय से संबंधित डालेंगे । अगर आप क्लास ग्रुप मैं नही है तो कक्षा अघ्यापक से बात करें ।
कक्षा XII मैं प्रदीप और बरखा कोई activity देंगे । बरखा syllabus का काम नही , उसे हम फिर करेंगे ।
कक्षा VII से X का सोमवार 27 तारीख को CCT का प्रैक्टिस टेस्ट होना है । बच्चो को कल शाम इसकी जानकारी दे । मैं सोमवार को लगभग 8 30 बजे आपको प्रश्न पत्र भेजूंगी जिसे 9 बजे कक्षा अघ्यापक अपनी कक्षा के ग्रुप मैं भेजेंगे । 9 से 12 बजे का समय टेस्ट के लिए निश्चित हुआ हैं । 12.30 बजे बच्चे अपनी answer शीट व्हाट्सएप्प करेंगे जिसकी सूचना आपको बच्चो को देनी होगी । बच्चो को सूचित करें कि ईमानदारी से यह टेस्ट सम्पन्न करे ।
28 तारीख को answer key भेजी जाएगी जिसकी सहायता से जांच कर फिर score को समग्र शिक्षा पोर्टल मैं अपलोड करना होगा । यह काम exam department की देख रेख मैं होगा - थापलियालजी और इक़बाल नासिर संज्ञान मैं ले ।
कल एक और काम कक्षा अघ्यापक करेंगे । हमारे द्वारा चलाई जा रही ऑनलाइन classes का लाभ आपकी क्लास के कितने बच्चे ले पा रहे है उसकी लेटेस्ट statistics आपको कलेक्ट करनी है और जो बच्चे लाभान्वित नही हो पा रहे है तो कारण सहित , इसकी जानकारी classteacher wise हमारे e noticeboard मैं देंगे । इसके लिए अनीश से निवेदन ही कि वांछित कार्यवाही करें ।
एक और काम इस सप्ताह दिया गया था ।
HM और विषय समिति के अध्यक्ष अपने विषय की विभिन्न कक्षाओं मैं पठन पाठन संबंधित जानकारी देने संबंधी ।HM प्राथमिक विभाग का जैसे कर रहे वैसे ही जारी रखे ।
अब काफी संख्या मे टीचर्स अपने खुद के बनाये हुए वीडियो शेयर कर रहे है जिसे बच्चे बहुत पसंद कर रहे है । कुछ टीचर्स सिर्फ रेडीमेड वीडियो डाल कर अपनी ड्यूटी पूरी समझ रहे है । कुछ को अभी शुरुवात करनी बाकी है । एक बार फिर से सभी को motivate करने का प्रयत्न कर रही हूँ और उम्मीद है अगले सप्ताह अंत मे सभी यथासंभव अपने ही बनाये वीडियो को शेयर करेंगे ।
बुरे दिन जल्द खत्म हो जाएंगे ऐसी हम सब सोच रखते है । हमारे देश मे इसके लिए कई सफल प्रयास हो रहे है ।लेकिन पहले जैसा होने मैं अभी बहुत समय लगेगा । कार्यालय आदि खुल जाए लेकिन बच्चें कब विद्यालय आना शुरू करेंगे इसमें काफी समय लगेंगे । तो पढ़ने पढ़ाने के इस तरिके को अभी जारी रखना होगा , बेहतर बनाना होगा । इसकी सफलता आपके प्रयासों पर ही निर्भर करेगी।
तकनीक से संबंधित आपकी कोई भी शंका हो अनीश से बात करें ।
ACP संबंधी जो पत्र साझा किया है संबंधित शिक्षक पढ़ ले और अनुपालन करे ।
ये वक्त न ठहरा है , ये वक्त न ठहरेगा ।
वक्त की मांग है कि हम अपने काम करने की शैली को बदले । जो बदलता है वही दूर तक जाता है ।
समय निकाले , कल कुछ बच्चो और उनके अभिभावकों से बात करे । उचित लगे तो मुझसे भी बात कर सकते है । 😊
सभी को शुभदिन ।
Greetings for this weekend .
जी मैडम ।
ReplyDeleteClass:XIIC
ReplyDeleteName of class teacher:Pardeep Kumar(PGT Economics)
Total number of students:37
Number of students attending online classes:37
Number of students not attending online classes:00
One student named Sandeep doesn't have smart phone, but now he is managing as informed by him to me.
Class VIII C
ReplyDeleteTotal students - 40
Number of students attending online classes - 40
Number of students not attending e classes - Nil
1. VIII A
ReplyDelete2. 37
3. 37
4. 00
5 00
6. 00
1.Class : IX A
ReplyDelete2.Total students = 42
3.No of students attending online classes = 42
4.No of students not attending online classes = Nil
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete1.Class- VI A
ReplyDelete2. Total Students -39
3.No.Of Students attending online classes-38
4.No.of Students not attending online classes-01(Dhurav Negi)
Reason - facing network connectivity
1.Class- VI C
ReplyDelete2.Total students-40
3. No of students attending online classes - 39
4.No. of students not attending online classes- 01(Swati Uniyal)
Reason - The student doesn't have smart phone.