केंद्रीय विद्यालय अपर कैम्प देहरादून। 26.4.2020
CCT परीक्षा के सन्दर्भ में बच्चों लिए सामान्य निर्देश
1. सभी बच्चे 8:45 तक पेपर, पेन, पेंसिल, मोबाइल आदि परीक्षा से सम्बंधित आवश्यक सामग्री तैयार कर ले मोबाइल आदि चार्ज रखे तथा इन्टरनेट स्पीड चेक कर ले
2. 9:00 बजे आपके कक्षा अध्यापक आपकी कक्षा के WHATSAPP ग्रुप में एक PDF फाइल भेजेंगे
3. ये PDF फाइल CCT परीक्षा का प्रशन पत्र होगा जिसे आपको हल करना है
4. प्रशन पत्र हल करने के लिए आप अपने घर पर रखे पन्नो (PAGES ) का प्रोयोग कर सकते है
5. किसी भी दशा में इस पन्नो (PAGES ) को खरीदने अथवा अन्य प्रकार की व्यवथा के लिए घर से बहार न जाये
6. इस परीक्षा को आपको घर पर रहकर ही करना है
7. प्रशन पत्र हल करने के लिए आप किसी भी प्रकार से अपने परिजनों कि सहायता नहीं लेंगे और न ही किसी प्रशन के उत्तर को इन्टरनेट पर खोजने का प्रयत्न करेंगे
8. ठीक 12:30 तक आपने जो भी उत्तर लिखे है उनके फोटो खींचकर आपको अपने कक्षा अध्यापक के पर्सनल नंबर पर WHATSAPP करना है इसे अपनी कक्षा के ग्रुप में न डाले
9. बच्चों के माता-पिता एवम् अन्य परिजनों से भी अनुरोध है कि बच्चो का उत्साहवर्धन करे किन्तु प्रश्नों को हल करने में किसी प्रकार से सहायता न करे यह कार्य बच्चो को स्वयं करने दे।
रीता इंद्रजीत सिंह
No comments:
Post a Comment